यूपी : बैंक लूटकांड का खुलासा हुआ नही कि एटीएम मशीन उखाड़कर लुटेरों ने फिर दे दी अम्बेडकरनगर पुलिस को सलामी
राजेन्द्र पांडेय-ब्यूरो रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर ! जनपद मुख्यालय स्थित अकबरपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर लगे एटीएम मशीन को बेखौफ बदमाश उखाड़ ले गए, लूटने के बाद मशीन को एसपी आवास के पास फेंककर लुटेरे फरार हो गए। काफी प्रयास के बाद भी लुटेरों का पता नहीं चल सका है।आईसीआईसीआई बैंक की शाखा टांडा में पांच दिन पहले दिनदहाड़े 51 लाख रुपये लूट की घटना में शामिल कई जिलों की पुलिस और सूबे की एसटीएफ लगी हुई थी कि नगर के पटेलनगर तिराहे पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को शनिवार की मध्य रात्रि लुटेरे उखाड़ ले गए।इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एटीएम मशीन को उखाड़कर बदमाशों ने उसे तोड़कर नगदी लूट ली और पुलिस अधीक्षक के आवास से सटे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के रास्ते पर एटीएम मशीन फेंककर बदमाश फरार हो गए। खास बात है कि पटेलनगर तिराहे पर चौबीस घंटे पुलिस पिकेट रहती है, यहीं पर अकबरपुर कोतवाली भी है। एटीएम मशीन में कितना पैसा था अभी तक पता नहीं चल सका है।एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र, एएसपी अवनीश मिश्र समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची मगर बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है। जिले के बुनकर नगरी टांडा में पांच दिन पहले नकाबपोश बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक से 51 लाख से अधिक की रकम लूटकर पुलिस को तगड़ी चुनौती दी थी। सनसनीखेज और चुनौतीपूर्ण घटना का वर्कआउट करने के लिए करीब आठ जनपदों की एसओजी टीम और प्रदेश की एसटीएफ लगी हुई है, लेकिन बैंक लुटेरे अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं।जिले में एसटीएफ की मौजूदगी के बावजूद बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को लूटकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया है। एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा शहजादपुर के मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।