अंबेडकरनगर:प्रशासन ने तेज की मुख्यमंत्री योगी के दौरे की तैयारियां
अंबेडकरनगर। उपचुनाव घोषणा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी है। माना जा रहा है कि उपचुनाव को देखते हुए उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जा सकती हैं।
जलालपुर के बसपा विधायक रितेश पांडेय के बीते दिनों हुए चुनाव में अंबेडकरनगर संसदीय सीट से सांसद चुन लिए जाने के बाद जलालपुर विधानसभा सीट खाली हो गई है। इसके बाद से ही यहां उपचुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। वैसे तो बसपा ने डॉ. छाया वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित जरूर किया है, लेकिन तैयारियों के मामले में सत्तारूढ़ बीजेपी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता जलालपुर का दौरा कर चुके हैं, जबकि अब सीएम योगी आदित्यानाथ सात सितंबर को जनसभा करने जलालपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री यहां कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं तो वहीं कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
सभा का आयोजन एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर में होगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं पर हेलीपैड भी वहीं बनवाया जा रहा। बुधवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र भारी लाव लश्कर के साथ विद्यालय परिसर पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया। काफी देर तक अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर जरूरी विचार विमर्श किया जाता रहा। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार की सुविधा आदि को लेकर गहन विचार विमर्श किया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एडीएम अमरनाथ राय, एएसपी अवनीश कुमार मिश्र समेत एसडीएम, सीओ व कई विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।