Ambedkarnagar: भीटी अंबेडकर नगर स्थानीय बाजार भीटी से गत दिवस स्कूल जाते समय तीन सगी बहनें गायब, अपहरण का मुकदमा दर्ज ।
अंबेडकरनगर:भीटी अंबेडकर नगर स्थानीय बाजार भीटी से गत दिवस स्कूल जाते समय तीन सगी बहनें गायब हो गई प्राप्त सूचना के अनुसार गत दिवस भीटी तहसील के पास निवास करने वाले सूरज प्रताप मिश्रा जिन का पैतृक आवास भीटी ब्लाक अंतर्गत पीग रियावां है तीनों पुत्रियां अमीषा मिश्रा उम्र लगभग 17 वर्ष कक्षा 11 अनामिका मिश्रा उम्र लगभग 16 वर्ष कक्षा 11 अलका मिश्रा उम्र 14 वर्ष कक्षा 9 जो अजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी में ही पढ़ती थी कॉलेज जाने के लिए बिना ड्रेस के स्कूल के लिए समय से घर से निकले शाम को घर ना पहुंचने उ
नके पिता सुरेंद्र प्रताप मिश्र ने विद्यालय जाकर पता किया तो पता चला कि तीनों तीनों पुत्रियां विद्यालय नहीं पहुंची थी जिससे सुरेंद्र ने उनकी तलाश करना शुरू की भीटी बाजार से लेकर अपने पैतृक निवास तक तलाश किया कोई सूचना ना मिलने पर सुनील प्रताप की संपर्क किया किंतु तीनों पुत्रियों का कोई पता नहीं लगा हार थक कर सुरेंद्र प्रताप मिश्रा ने भीटी थाने पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई और तीनों पुत्रियों के गायब होने की सूचना दी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा संख्या 163 /9धारा 363 के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस परिवार के साथ है उसकी हर प्रकार से मदद की जाएगी।