अम्बेडकरनगर : जलालपुर रोड पर तेज रफ्तार से चल रही प्राईवेट बस घर में घुसी
आज सुबह 5:00 बजे जलालपुर से लखनऊ जा रही भारत बस सर्विस थाना सम्मनपुर अंतर्गत नैली गांव के पास ज्यादा तीव्र स्पीड होने के कारण एक घर में ले जाकर घुसा दिया बस में लगभग 3 दर्जन यात्री सवार थे हालांकि यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में बस को अपने कब्जे में ले लिया है। जिस घर से बस टकरायी उस घर के बाहर परिवार के कुछ लोग सोए हुए थे लेकिन बस दीवार में जाकर टकरायी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया नहीं तो पूरा परिवार बस की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था।
आनन्द कुमार श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर