December 22, 2024

अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री ने दिया जिले को करोड़ो की सौगात किया अपनी सरकार का बखान

0

● मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने केंद्र सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया वह आजादी के 70 बाद तक किसी सरकार ने नही किया केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के कारण गरीबो को उनका हक एवं सम्मान मिल रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ शनिवार को अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर स्थित नरेंद्र देव इंटर कालेज में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा । जनसभा में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ा है धारा 370 एवं तीन तलाक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों काम आजादी के 70 साल से लटके पड़े थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके देश से आतंकवादियों के कमर को तोड़ने का काम किया तथा देश से आतंकवादियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया वही तीन तलाक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक समाज मे बहुत बड़ी कुप्रथा थी जिसे खत्म करके सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने विना भेद भाव के हर वर्ग के लोगो को योजनाओं का लाभ दिया । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक प्रत्येक परिवार के सर पर छत हो जिसके लिए शहरों एवं गावो में प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है अपनी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि उज्जला योजना ने महिलाओं के जीवन मे परिवर्तन लाने का काम किया वही प्रत्येक घर मे शौचालय का निर्माण करवाके जहाँ स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा रहा है वही महिलाओं को इज्जत एवं सम्मान देने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश मे पहली बार किसानों के लिए किसान सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने सड़क बिजली,शिक्षा एवं युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का काम किया जा रहा है सपा बसपा पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी सरकारों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार होता था युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जाता था नौकरियों का रेट लगाया जाता था जिसे उनकी सरकार ने खत्म करने का काम किया । इससे पहले अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा 30 मिनट देरी से पहुचे मुख्यमंत्री ने जनपद वासियो को बड़ी सौगात देते हुए 235 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकपर्ण एवं शिलान्यास किया तथा मंच पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री वृजेश पाठक, राज्यमंत्री गिरीश यादव ,विधायक संजू देवी अनिता कमल जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा राम प्रकाश यादव विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू चंद्र प्रकाश वर्मा ,भूपेंद्र सिंह ,सहित प्रदेश से लेकर जिले तक के नेता शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading