अम्बेडकरनगर: सीएम ने जलालपुर को दी करोड़ो की सौगात
सीएम ने जलालपुर को दी करोड़ो की सौगात
◆ धारा 370 व तीन तलाक पर कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
◆ सरकार की योजनाओं का किया बखान
◆ जलालपुर विधानसभा में होना है उपचुनाव
अम्बेडकरनगर, 7 सितम्बर । जलालपुर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नगर के एनडी इंटर कालेज के मैदान पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होनें जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया वहीं धारा 370 समाप्त करने व तीन तलाक के सम्बन्ध में कानून लाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 235.37 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा 915 लाख की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
■ मुख्यमंत्री ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से सम्बन्धित पांच पांच लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। अपने सम्बोधन में उन्होनें कहा कि धारा 370 की समाप्ति से भारत के एक अखण्ड राज्य होने की संकल्पना पूरी हो गयी है। उन्होनें कहा कि पूर्व की सरकारों में भाई भतीजावाद व परिवारवाद को बढ़ावा मिलता रहा हैं। इससे भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नही लग सका। आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार बनी है जिसमें सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ सात लाख शौचालय प्रदान किये गये हैं। शौचालय से महिलाओं की गरिमा बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अब किसी ने किसी गरीब की जमीन पर कब्जा किया तो उसकी जगह जेल में होगी। भर्तियों में योग्यता के आधार पर बिना भेदभाव के सरकार काम कर रही है और लोगों को नौकरी प्रदान की जा रही है। उन्होनें जनता से सवाल किया कि यदि सब कुछ भाजपा की सरकार कर रही है तो वोट उसे क्यों नही। उन्होनें कहा कि उनकी सरकार में कहीं कोई दंगा नही हुआ। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सरकार जनता के द्वार तक जायेगी। सामूहिक विवाह में योजना में धनराशि को बढ़ाकर पचास हजार रूपये कर दिया गया है। निराश्रित पशुओं के लिए अवैध बूचड़खानों को बन्द कर दिया गया है। उनकी सरकार ने अब नई नीति बनाई है जिससे एक गरीब परिवार चार गायों को पाल सकता है जिसके लिए उसे प्रति पशु नौ सौ रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा। उन्होनें यह भी कहा कि सौ से डेढ़ सौ गोवंशों पर गोबर गैस प्लांट लगाया जायेगा तथा उससे निकलने वाली गैस को एलपीजी सिलेण्डर में भरने की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान उन्होनें लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। गौरतलब है कि आने वाले कुछ दिनों में जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री गिरीश यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह,जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, विधायक संजू देवी व अनीता कमल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जनसभा का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पंहुचने पर पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अवधेश द्विवेदी, डॉ0 रजनीश सिंह, त्रयम्बक तिवारी, पंकज पाठक, प्रतीक पाण्डेय, जिला विस्तारक मनोज श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, विमलेन्द्र सिंह मोनू , पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, अमरनाथ सिंह, सुनील त्रिपाठी उर्फ पप्पू, चन्द्र प्रकाश वर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, रफत ऐजाज के अलावां अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक कर जानकारी हासिल की।