अयोध्या : ड्रोन कैमरा व अपने जवानों के साथ मुस्तैद रहे पटरंगा थानाध्यक्ष
पटरंगा(अयोध्या) ! दो वर्ष पूर्व गैर जनपद के आराजक तत्वों द्वारा क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने और महौल खराब करने की कोशिश को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन पहले से ही चौकन्ना रहा।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जुलुस के दौरान एक प्लाटून पीएसी,आधा दर्जन दरोगा ,12 सिपाही,14 होम गार्ड, व महिला सिपाही की टोली जुलूस मार्ग के बीच चप्पे चप्पे पर सुरक्षा हेतु मुस्तैद रही।आलम ये रहा कि जुलूस से पूर्व ही पटरंगा थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव छावनी में तब्दील रहा।साथ ही ड्रोन कैमरा तीसरी आंख बनकर पूरे जुलूस की निगरानी कर रहा था।