अम्बेडकरनगर: जिला कारागार में लाये गए कश्मीरी कैदी, बढ़ाई गई जेल की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के जिला कारागार में कश्मीरी कैदियों की एक और खेफ लाई गई है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 में शंसोधन के बाद अब तक दो बार कश्मीरी कैदी लाए गए हैं.
■अम्बेडकरनगर: जिला कारागार में मंगलवार को कश्मीरी कैदियों की दूसरी खेफ लाई गई. इससे पहले तकरीबन एक पखवाड़े पूर्व भी कैदियों को लाया गया था. वहीं लाये गए कैदियों की संख्या तकरीबन 21 से अधिक बताई जा रही है, जिन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन बख्तरबंद गाड़ियों से लाया गया. इन कैदियों को मंगलवार शाम जिला कारागार में शिफ्ट किया गया.
जिला कारगार में लाए गए कश्मीरी कैदी
- जिला कारागार में लाए गए 21 से अधिक कश्मीरी कैदी.
- भारी सुरक्षा के बीच तीन बख्तरबंद गाड़ियों से लाए गए यह कैदी.
- कश्मीर में अनुच्छेद 370 में शंसोधन के बाद अब तक दो बार कश्मीरी कैदी लाए गए हैं.
- कश्मीरी कैदियों को शिफ्ट करने के बाद बढ़ाई गई जेल की सुरक्षा व्यवस्था.
- वहीं अधिकारी सुरक्षा कारणों का हवाला दे कर कैमरे पर कुछ बोलने से बच रहे हैं.