सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, मचा कोहराम
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जैनापुर के पास की है। यहां जनपद मैनपुरी थाना बिछवां गांव जैली विमल चौहान (22) पुत्र गजेंद्र सिंह चौहान अपने साथी कन्नौज थाना छिबरामऊ के गांव कुंदन नगला निवासी अनिल (20) पुत्र सवधेश के साथ बाइक से हरदोई जा रहे थे।
इस बीच जैनापुर के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक लेकर भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक स्वच्छ भारत मिशन में हरदोई में काम करते थे। वहीं बाइक से जा रहे थे।