अयोध्या:पटरंगा-पागल सियार के हमले से बुजुर्ग महिला गम्भीर

पागल सियार के हमले से बुजुर्ग महिला गम्भीर।
पटरंगा थाना के घोसवल में मंगलवार की सुबह हुआ हादसा।
थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह घोसवल गांव में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पागल सियार के हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पटरंगा थाना के घोसवल गांव निवासी रामावती उम्र70 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामअधार जो शौच के लिए गई थी जहां पर एक जंगली पागल सियार ने रामावती के ऊपर हमला कर नोच रहा था तो गांव वालों व परिजनों को जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंच कर सियार के चंगुल से छुड़ा कर एम्बुलेंस से सीएचसी मवई ले गए जहा पर डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।
इस घटना से गांव के लोग डरे व सहमे है कई लोग मिलकर सुबह शाम बाहर निकल रहे है और वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर नही गया है।इस बाबत बीट प्रभारी हरिशंकर यादव से बात की गई तो बताया कि जानकारी मिली है मौके पर हम अपनी टीम के साथ जा रहे है।
