अयोध्या : प्रभारी निरीक्षक मवई चंद्रभान यादव व टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित
अयोध्या : मवई इलाके में अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब रहने वाले और अंतर्जनपदीय शार्प शूटरों को पकड़ने में सफलता हासिल करने वाले तेज़तर्रार प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव और उनकी पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक राम नरेश वर्मा,उपनिरीक्षक संजय कुमार हेड कांस्टेबल उदय भान यादव,सिपाही अशोक यादव प्रथम,सतीश कुमार,अशोक यादव द्वितीय,नरेंद्र प्रताप यादव,दयानन्द यादव तथा स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह,सिपाही संजय यादव,अजय सिंह प्रियेस तिवारी,विनय राय, विजेंद्र कुमार,मनीष तिवारी को जिले के कप्तान आशीष कुमार तिवारी ने 25 हजार रुपए इनाम और प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह वारदात को अंजाम देने से पहले मवई पुलिस ने 7 खूंखार शूटर को मुठभेड़ में पकड़ लिया था जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे।बुधवार दोपहर एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी कि वारदात को अंजाम देने से पहले ही 7 शूटरों को मवई पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा है।पुलिस की माने तो ये शूटर शेरपुर ग्राम प्रधान समेत तीन की हत्या करने की फिराक में थे।जो काफी दिनों से हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह हत्याकांड का बदला लेने की जुगत में है जिसको पुलिस ने नाकाम किया है।इस मामले में क्राइम ब्रांच व मवई थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली।सातों अंतर्जनपदीय शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि मुठभेड़ के दौरान उनके तीन साथी भाग गए।इन सभी की गिरफ्तारी मवई क्षेत्र के रैछघाट गोमती नदी पुल से हुई ।पूछताछ में इन लोगो ने अमेठी में एलआईसी की दो कैश बैंक लूटने की फिराक को कबूला।और बाराबंकी में डीजल टैंकर लूटने की तैयारी की बात बताई। बाराबंकी अमेठी अयोध्या और जौनपुर के रहने वाले हैं शूटर। भाजपा नेता तेज तिवारी व दो आरोपियों के पिता व भाई थे सूटर के निशाने पर।शूटरों से 7 असलहे 56 कारतूस एक सफारी गाड़ी व दो मोटरसाइकिल बरामद।
40- 40 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय शूटर
राहुल यादव पुत्र राज बली यादव,निवासी सरौली थाना बक्शा,जनपद जौनपुर,सनी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह पुत्र अजीत प्रताप सिंह निवासी आहोपुर सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को सुबह 4:25 बजे पुलिस मुठभेड़ में रेछघाट गोमती नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।जिसमे इन दोनों के अलावा इनके पांच अन्य साथियों राहुल सिंह,पुत्र इंद्रबहादुर सिंह निवासी आहोपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर,संदीप सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी पूरे अहिबरन थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी संजय सिंह पुत्र राम मिलन सिंह निवासी अहीर गांव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी अरुण सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह पूरे दुल्हन थाना शिव रतन गंज जनपद अमेठी राहुल गोस्वामी पुत्र राम सुमन ग्राम इमिल्डिहा थाना मवई को गिरफ्तार किया ।इन सबके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि राहुल यादव व सनी सिंह पेशेवर भाड़े के अंतर्जनपदीय शूटर हैं।जिनके द्वारा दो लाख रूपये बिर्जन सिंह के भाई तथा जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह व बिर्जन सिंह के ससुर जिलापंचायत सदस्य पति बृजराज सिंह से लेकर ब्रिजन सिंह की हत्या के आरोपी तेज तिवारी व दो अन्य आरोपियों के पिता परमेश्वर लोधी तथा राम सुन्दर की हत्या का ठेका लिया था।इसी के बाद 11 अगस्त को भवानी पुर बाबा बाजार के पास सफारी गाड़ी तथा मारुति बैगनार व मोटर साइकिल से सवार होकर कुल तेरह लोगों ने परमेश्वर लोधी व राम सुन्दर के ऊपर गोलियों की बौछार कर जान लेवा हमला किया था जिनका अभी इलाज चल रहा है।इनकी मृत्यु न होने पर बृजराज सिंह ने तेज तिवारी और परमेश्वर लोधी को दुबारा जान से मारने का ठेका राहुल यादव सनी सिंह राहुल सिंह संदीप सिंह संजय सिंह अरुण सिंह व राहुल गोस्वामी को दिया था जो बुधवार को भोर 4:20 बजे सफारी गाड़ी तथा मोटर साइकिल से असलहों से लैस होकर ग्राम प्रधान शेरपुर तेज तिवारी परमेश्वर लोधी तथा राम सुन्दर के लड़के जगप्रसाद की हत्या करने की नियत से जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा अवैध असलहों से फायर कर दिया गया।बचाव में पुलिस ने भी फायर किया।और सात लोगों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया।जबकि पवन रावत ,गंगा रावत निवासी तालगांव,ननके सिंह निवासी पाल पुर बृजेश बढ़ई निवासी गाजीपुर भागने में सफल रहे।