May 10, 2025

मोपेड पर 4 सवारी देख, इंस्पेक्टर ने जोड़ लिए हाथ

4745199350608e8ce784b05928b2037765d6d59e6564154070157543774.jpg

  • नये ट्रैफिक कानून के अनुपालन के दौरान सडकों पर दिख रहा अजब नजारा
  • मोपेड बैठे 4 लोगों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर

देश के कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में भी पिछले 1 सितंबर से यातायात के नए नियम लागू कर दिए गए हैं. नए नियम में जुर्माने की धनराशि को पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही यातायात पुलिस के सामने नए नियम का पालन कराना चुनौती बन गया है. नये ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने के लिए जब पुलिस सड़क पर उतर रही है तो इस दौरान अजब गजब नजारे भी दिखाई दे रहे हैं. कहीं से नियम तोड़ने पर कार्रवाई किए जाने पर झड़प की खबरें आ रही हैं तो कहीं लोगों को समझाने के लिए ट्रैफिक पुलिस हाथ जोड़कर अनुनय विनय भी करती हुई दिखाई दे रही है.

ऐसी ही एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के चंदौली में सामने आई. यहां पर चेकिंग के दौरान मोपेड पर सवार चार लोगों को देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हाथ जोड़ दिए.

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल नगर के चकिया तिराहे पर 1 सितंबर से ट्रैफिक पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. इसी कड़ी में चंदौली जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार तोमर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. उसी वक्त सामने से एक मोपेड पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए. इनमें एक बच्चा, एक चालक और दो दूसरी सवारियां थी. इनमें से किसी ने भी हेल्मेट नहीं पहना हुआ था. इन लोगों को सरेआम कानून तोड़ता देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने इनके सामने हाथ जोड़ लिए और इन्हें नये कानून, सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वे इस तरह से नियमों का उल्लंघन न करें.

चंदौली के यातायात निरीक्षक सुबोध कुमार तोमर ने बताया कि नए ट्रैफिक नियमों के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो की जा ही रही है. उन्हें प्यार से समझाया भी जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि किसी भी तरह से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.

वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए चंदौली पुलिस वीडियो संदेश जारी कर रही है. चंदौली पुलिस के द्वारा एक वीडियो संदेश जारी किया गया है. जिसमें अपील की गई है कि सबसे पहले जिले के पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि समाज में यह संदेश ना जाए कि नियमों का पालन कराने वाले ही नियम तोड़ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading