अयोध्या : एसटीएफ की तर्ज वन विभाग में भी सचल दल का हुआ गठन,सैय्यद ततहीर अहमद बने प्रभारी
रुदौली के तेजतर्रार डि प्टी रेंजर सैय्यद ततहीर अहमद बनाये गए सचल दल के प्रभारी,डीएफओ मनोज कुमार खरे ने बताया वन व वन्यजीव अपराध को रोकने के लिए किया गया सचल दल का गठन।
अयोध्या ! वन एवं वन्यजीव अपराध, मानव वन्यजीव संघर्ष एवं तस्करी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अब अयोध्या वन प्रभाग भी स्पेशल टीम (सचल दल) का गठन किया है।डीएफओ मनोज खरे ने बताया पांच सदस्यीय इस सचल दल का प्रभारी रुदौली वन रेंज के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी सैय्यद ततहीर अहमद को बनाया गया है।हालांकि इस सचल दल के गठन के लिए प्रदेश मुख्य वन संरक्षक ने पहले ही सभी जनपद के डीएफओ को निर्देशित किया था।अभी हाल ही में फैजाबाद जीआरपी पुलिस द्वारा दो कछुआ तस्कर पकड़े जाने के बाद वन्य अपराध रोकने के लिए डीएफओ ने तत्काल जिले में अलग पांच सदस्यीय सचल दल टीम का गठन कर सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण कर प्रभावी तौर से वन्य जीव अपराध पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि अयोध्या वन प्रभाग के अंतर्गत प्रबंधन कार्य आरा मशीनों के अवैध संचालन पर प्रतिबंध लगाने व वन क्षेत्रों में अवैध कटान एवं अभिवहन तथा ग्रामीण क्षेत्र के कटान एवं अभिवहन अतिक्रमण अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए प्रबंधन दल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।उक्त वन सुरक्षा दल वन क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाएंगे साथ ही सम्बंधित क्षेत्रीय वनाधिकारी को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित करेगा।उक्त सुरक्षा दल का प्रभाव स्थानीय कंट्रोल रूम व प्राप्त निर्देशों के नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करेंगे।सैयद अहमद क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभारी रुदौली रेंज इस सचल दल के प्रभारी होंगे।इनके साथ टीम में वन दरोगा रविंद्र सिंह,उत्कर्ष श्रीवास्तव ,मदन गोपाल,वन रक्षक तुंगनाथ सिंह व अरविंद मिश्रा सामिल किए गए है।
आज संभालेंगे चार्ज
अयोध्या वन प्रभाग में गठित टास्क फोर्स(सचल दल) टीम के प्रभारी बनाए गए सैय्यद ततहीर अहमद ने हिंदुस्तान से बातचीत के दौरान बताया कि वे आज सोमवार को नया पदभार ग्रहण करेंगे।इन्होंने बताया कि ये वन्यजीव,अबैध वृक्षों की कटान सहित अवैध आरा मशीनों के संचालन व तस्करी पर प्रतिबंध लगाना इनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।