रायबरेली में भाजपा विधायक ने दरोगा को फोन पर दी धमकी :सुने ऑडियो

बछरावां (रायबरेली)। हिन्दुस्तान संवादबछरावां से भाजपा विधायक ने एक दरोगा को थाने में घुसकर मारने की धमकी देने के साथ ही फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पूरे प्रकरण का आडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि उच्चाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। बछरावां के भाजपा विधायक रामनरेश रावत का धमकी भरा आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें थाने के दरोगा डीके राय को धमकी देने की बात सामने आई है। फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। विरोध करने पर विधायक ने थाने पहुंचकर पटक कर मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी दरोगा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी है। दरोगा डीके राय ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास से बरामद सामान को विधायक की सिफारिश पर लेने आए लोगों के पास कोई आईडी नहीं थी। इस पर उन्हें सामान देने से मना कर दिया था। इसी से विधायक नाराज हो गए।
वहीं विधायक रामनरेश रावत ने बताया कि दरोगा की लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा धन उगाही सहित कई प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं। क्षेत्र के एक गांव में लड़की भगाने के मामले में दरोगा ने 20 हजार रुपए लिए थे। उसी मामले में दरोगा आरोपियों के परिजनों को थाने बुलाकर उसकी जामा तलाशी में मिला सामान नहीं दे रहे थे। साथ ही आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने दरोगा को फटकार लगाई थी। विधायक का कहना है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से झूठे व बेबुनियाद है।
