अयोध्या : संडवा गांव में संक्रामक बीमारी ने दी दस्तक,लगभग एक दर्जन बकरियां मरी

लगातार तीन दिनों से हो रही मौतों से बकरी पालकों में हड़कंप
मवई(अयोध्या) ! विकास खण्ड मवई के ग्राम संडवा में इन दिनों संक्रामक बीमारियों ने दस्तक देकर दर्जनों पालतू बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया है।ग्रामीणों की माने तो अचानक फैली इस बीमारी से अब तक लगभग दो दर्जन बकरियों की मौत हो चुकी है तथा दर्जनों बकरियां बीमारी अभी भी इसकी चपेट में हैं।ग्राम संडवा के ग्रामीणों की माने तो अब तक जहरुद्दीन की चार,दस्तगीर की दो,लल्लन खाँ की चार,तसव्वर की तीन,तथा जलालुद्दीन की दो बकरियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।बकरी पालकों ने बताया कि अचानक इस बीमारी के दस्तक से अभी भी कई बकरियां बीमार है।बीमारी के लक्षण बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस बीमारी की चपेट में आने वाली बकरियां पहले तेज बुखार से ग्रसित होती है फिर खाना पीना छोड़ सुस्त होकर जमीन ले लेती फिर दस्त से ग्रसित हो जाती।बीमारी के तीन दिन के अंदर बकरी की मौत हो जाती है।सूचना पर पशुचिकित्सा विभाग से पैरावेट जुग्गीलाल गांव पहुंचे और बीमारी से ग्रसित बकरियों का उपचार किया।जुग्गीलाल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है मृतक बकरियां डायरिया से ग्रसित थी।वही इस बावत मवई के पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर सी बी वर्मा ने बताया कि वो पुनः डॉक्टरों की टीम भेजकर इस संक्रामक की जांच करवाएंगे।
