अयोध्या : मवई सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन,नि:शुल्क इलाज के कराया गया गोल्डन कार्ड का आवेदन

मेले में आये 263 मरीज का हुआ उपचार,35 लोगों का गोल्डन कार्ड के लिए कराया ऑनलाइन।
मवई(अयोध्या)! प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क उपचार के लिए चयनित लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य तेज हो गया है।सोमवार को मवई सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।मेले में आये 263 मरीजों का निःशुल्क जांच व परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई।साथ ही पात्र चयनित 35 लोगों का गोल्डेन कार्ड के लिए निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करवाया गया।
मेले में लोगों को जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज देने की योजना शुरू की है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य के नाम से संचालित इस योजना के तहत वर्ष 2011 में आर्थिक एवं सामाजिक आधार पर हुई जनगणना की बीपीएल सूची में शामिल पात्रों को योजना का लाभ देने का प्राविधान है।सरकार की मंशा है कि पात्रों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराया जाए।जिससे वह चयनित किसी भी अस्पताल में अपना नि:शुल्क उपचार करा सकें।मेले में डा0 विनय वर्मा,डा0 संजय,डा अर्चना के अलावा फार्मेसिस्ट श्यामलाल एलटी नरसिंह आदि स्टॉफ मौजूद रहा।
