अम्बेडकरनगर: धूम-धाम से मनाई गई विश्कर्मा जयंती, निकली गई शोभायात्रा
अम्बेडकरनगर:ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित विश्कर्मा जयंती एनटीपीसी सहित विभिन्न स्थानों पर काफी धूम धाम से मनाई गई। उक्त उपलक्ष्य पर कल बुनकर नगरी में भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
एनटीपीसी सहित पूरे जनपद में श्री विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। उत्पादकता बढ़ाना तथा उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ काम करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं कारीगरों ने परियोजना स्थित फायर सर्विस स्टेशन में वास्तुकला और इन्जीनियरिंग के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को आयोजित इस पूजा कार्यक्रम में परियोजना के कार्यकारी निदेशक के.एस. राजीव, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के.एस. राव, महाप्रबंधक (कमीशनिंग) जयंता सेन सर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) जसबीर सिंह अहलावत, विभागाध्यक्षगण, समस्त कर्मचारी एवं निविदा कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने भगवान विश्वकर्मा पूजा के प्रसाद को ग्रहण किया। दूसरी तरफ बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह छज्जापुर में स्थित श्री विश्कर्मा मंदिर से दिन में 2 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाल कर पूर्व वर्षों की तरह नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया।