November 22, 2024

अम्बेडकरनगर:एटीएम मशीन लूटकाण्ड का पर्दाफाश-अभियुक्तों ने बताई सारी बातें ।

0

अम्बेडकरनगर:एटीएम मशीन लूटकाण्ड में एक पखवाड़े बाद जनपदीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। अभियुक्तों ने दावा किया कि लूट का प्लान यूटयूब पर वीडियों देखा कर बनाया गया था।

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर तिराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को गत 31 अगस्त को अज्ञात बदमाशों द्वारा उखाड़ कर ले जा रहे थे लेकिन पुलिस कप्तान आवास के पीछे पुलिस के भय से एटीएम मशीम छोड़ कर भाग गए थे। टीसीएस कंपनी के सुपर वाइजर पवन कुमार मिश्रा पुत्र शिवब्रत मिश्रा निवासी भीटी की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने अपराध संख्या 466/19 पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 379, 427 व 511 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। पुलिस को चुनौती देने वाले उक्त मशीन लूट कांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कप्तान वीरेंद्र मिश्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अकबरपुर पुलिस सहित स्वाट व सर्विलयन्स टीम ने अभियान चला रखा था जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और पुलिस ने बनगांव रोड पर नहर के पास अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से स्कार्पियो संख्या एमएच-04-टीजे-6807 व गाड़ी में रखे एल्मुनियम का 8 मीटर तार बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में हर्षित त्रिपाठी पुत्र विनय त्रिपाठी निवासी फूलपुर थाना अकबरपुर, आकाश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी अमरई थाना अकबरपुर, वरूण कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी हाशिमगढ़ छितौना थाना अकबरपुर व नवनीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी बनगांव थाना अकबरपुर शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की बताई जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अभियुक्त उनका खास रिश्तेदार बताया जा रहा है। अभियुक्तों ने दावा किया कि एटीएम मशीन लूटने का प्लान सोशल मीडिया (यूटयूब) पर वीडियों देख कर बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading