अयोध्या : संयुक्त निदेशक संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सच जानने पहुंची मवई

सेवढारा व सुल्तानपुर गांव सहित सीएचसी पीएचसी का किया औचक स्थलीय निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक बताते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए अधीक्षक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मवई(अयोध्या) ! संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हकीकत जानने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की संयुक्त निदेशक डा0 सुषमा सिंह अचानक मवई पहुंची।जिन्हें देखते ही सीएचसी के स्टाफ में अफरा तफरी मच गई।इन्होंने सर्वप्रथम सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का निरीक्षण किया और साफ सफाई आदि के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।तत्पश्चात वे दो गांव व पटरंगा गांव पीएचसी का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वहां हुए मच्छर मार दवा के छिड़काव को लेकर भी ग्रामीणों से जानकारी ली।
बता दे कि संयुक्त निदेशक डा0 सुषमा ने सीएचसी का निरीक्षण करने के उपरांत सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांव सेवढारा व सुलतानपुर में चलाए जा रहे इस अभियान की अब तक की प्रगति का स्थलीय सत्यापन किया।सत्यापन के दौरान इन्होंने ग्राम प्रधान कमलेश से गांव में दवा का छिड़काव होने व गांव में बने शौचालयों की जानकारी ली।साथ ही गांव मे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित भी किया।इन्होंने ग्रामीणों से कहा हर घर में शौचालय होने के साथ साथ गांव में दवा के छिड़काव भी होना चाहिए।गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री से गांव के कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए आशा बहु से गांव में होने वाले टीकाकरण के विषय मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
इसके अलावा गांव में स्थित परिषदीय स्कूल के बच्चों से भी स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी कुछ प्रश्न पूँछी।तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटरंगा का भी निरीक्षण किया।जहां की साफ सफाई व बागवानी देख चिकित्सक यूके सिंह व अखिलेश उपाध्याय के कार्यो की सराहना भी की।इन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग सब कुछ ठीक मिला।जो छोटी मोटी कमियां दिखी उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डा0 सुषमा के साथ अपर चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी एवं राजेश कुमार थे।
