लखनऊ:चंदन हास्पिटल में युवक की मौत पर हंगामा,परिजनों का आरोप 15 दिन में वसूले लगभग दस लाख रुपये
लखनऊ : चंदन हास्पिटल में युवक की मौत पर हंगामा,परिजनों का आरोप 15 दिन में वसूले लगभग दस लाख रुपये
लखनऊ : लखनऊ के विभूतिखंड स्थित चंदन हास्पिटल में बृहस्पतिवार की शाम इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।इस पर नाराज तीमारदारों ने हंगामा किया।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि युवक के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हुई है।हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया लेकिन परिजन प्रभाकर हास्पिटल व चंदन हास्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है।
परिजनों ने बताया कस्बा काठ जिला शाहजहांपुर के रहने वाले प्रद्युम्द कुमार पुत्र लोकेश चंद्र 34 वर्ष के कान से मवाद आ रहा था।जिसके उपचार के लिए प्रभाकर हास्पिटल में 29 अगस्त को भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने 50 हजार रुपये में ऑपरेशन की बात कही।चार सितंबर को यहां ऑपरेशन हुआ।ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने प्रद्युम्द की हालत गंभीर बताते हुए चंदन हास्पिटल की एम्बुलेंस मंगाकर वहां रेफर कर दिया।परिजनों के मुताविक चंदन हास्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तुरंत मरीज को वेंटिलेटर पर कर दिया और हर दिन प्रोग्रेस की बात कहते हुए उसे 15 दिन में परिजनों से उपचार के नाम पर करीब दस लाख रुपये वसूल किए।फिर आज गुरुवार को अचानक परिजनों को प्रद्युम्द की मौत की बात बताते हुए उन्हें उसकी डेड बॉडी सौंपी तो परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।हालांकि पुलिस के पहुंचने पर परिजन शांत हुए लेकिन अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए देर रात तक अड़े रहे।जानकारी के मुताविक चंदन हास्पिटल लखनऊ के सबसे मंहगा हास्पिटल है।छोटे हास्पिटल अक्सर कमीशन की लालच में मरीजों को यहां तक पहुंचते है।जहां जेनेरिक महंगे प्रिंट वाली दवाइयों व सुविधाओं के नाम पर मरीजों के परिजनों को लूटते है।और अंततः मरीज की या तो मौत हो जाती है या फिर परिजन मरीज को निकालकर अलग हास्पिटल में भर्ती कराते है।अयोध्या जिले के मवई ब्लॉक के कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि चंदन हास्पिटल यदि भूलकर भी कोई पहुंचा तो उसे लूटने में अस्पताल के डॉक्टर कोई कसर नही छोड़ते है।पहले भी कई मामले सामने अस्पताल पर कई आरोप लगते आए है ।