अयोध्या : संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें,कानून अपने हाथ मे न ले नही कार्रवाई तय-सीओ
सीओ रूदौली ने सिपहिया गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी जानकारी,दो दिन पूर्व दुर्गी के पुरवा में बच्चा चोर बताकर विक्षिप्त की पिटाई पर पुलिस गम्भीर
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गी का पुरवा मजरे सिपहिया में मंगलवार की शाम को एक विछिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा की गयी पिटाई के बाद क्षेत्र में फैली अफवाह को रोकने एवं जनता को वस्तु स्थिति की सही जानकारी देकर भ्रामक एवं दुष्प्रचार को बताने की मंशा से सी ओ रूदौली डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने ग्राम सिपहिया में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर जन संवाद किया।उल्लेखनीय है कि उक्त गांव में दो दिन पूर्व एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति जो कि नेपाल का निवासी बताया जाता है उसे गांव के कुछ लोगों ने शरारत पूर्ण हरकत कर उसे पकन्ना बताकर गांव के काफी लोगों को इकट्ठा कर लिया और उसको पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद एक पेड़ में बांध दिया।इन ग्रामीणों ने पहले कानून को अपने हाथ में लिया उसके पश्चात स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और उस विक्षिप्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया।जब इस घटना के सम्बन्ध में सी ओ रूदौली डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव को जानकारी मिली तो उन्होंने इस वाकये को गम्भीरता पूर्वक लिया और गांव पहुँच कर चौपाल लगाकर लोगों को बताया कि भविष्य में इस तरह की अमानवीय व बर्बरता पूर्ण कार्य न करें भविष्य में यदि ऐसा कोई व्यक्ति इस प्रकार से कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा कायम किया जायेगा।उन्होंने गांव वासियों को सलाह दी कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है तो उसकी सूचना स्थानीय थाने पर अथवा डायल 100 पुलिस को अवश्य दें।इसके साथ ही उन्होंने आगामी नवरात्र तथा दुर्गा पूजा पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि इस बार भी कोई नई परम्परा कायम नही होने दी जायेगी।पूर्व में जिन नियत स्थानों पर मूर्तियां रखी जाती हैं एवं जिस निर्धारित मार्ग से विसर्जन के लिये ले जायी जाती है उसी परिपाटी का पालन करें।सी ओ ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में मदद की अपील की।इस अवसर पर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ग्राम प्रधान सिपहिया मो0 इरफ़ान के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।