अयोध्या : भू माफिया के आगे तहसील प्रशासन बौना शिकायत की गठरी ढो रहे ग्रामीण
रुदौली(अयोध्या) ! जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र में हल्का लेखपाल की उदासीनता के चलते मुख्यमंत्री व उच्च न्यायालय का आदेश बौना साबित हो रहा है यहा पर चंद्र कमाई के चक्कर में अतिक्रमण कारियों पर हल्का लोगों लेखपाल की मेहरबानी बरस रही है दर्जनों शिकायत के बावजूद भी सरकारी होम से अतिक्रमण तो नही हटवा सका। उल्टे शिकायतकर्ता के घर गिरवाने की धमकी दे डाली।ताजा मामला गौहन्ना ग्राम सभा का है जहा पर जनता के द्वारा चुने गये ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान व उनके समर्थक सहित लोगो कन्या पाठशाला पंचायत घर व घूर गढ्ढे की जमीन पर काबिज बताये जा रहे है ये हम नही बल्कि शिकायतकर्ता अलगू पुत्र तुलसी राम ने मीडिया को अपना दर्द बया करते हुए बताया अलगू का कहना है की पूर्व प्रधान के द्वारा घूर गढ्ढे की आराक्षित भूम पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसमे हल्का लेखपाल विजय मिश्ना की भूमिका निराशा जनक है वही गाटा संख्या 536-537-578 जो राजस्व अभिलेख में प्राइमरी पाठशाला व पंचायत घर के ग्राम सभा में सुरक्षित है इस पर भी पूर्व प्रधान के चहेते व दबंग भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर आसियाना बना दिया गया है वही अलगू ने बताया की शिकायत के बाद हल्का लेखपाल विजय मिश्ना व एसएसआई शमशाद अली पैमाइश करने गांव पहुंचे तो मेरा ही घर पैमाइश कर गिरवाने की धमकी दी जब और पैमाइश करने की बात किया तो लेखपाल विजय मिश्ना ने कहा की तुम बहुत बडे नेता बनते हो तुमको उठा कर हवालात में डलवा दूंगा शिकायत करना भूल जाओगे मामले को लेकर हल्का लेखपाल विजय मिश्ना ने बताया कि ये लोग चंकबंदी के पहले से कब्जा कर भवन बना रखा है किसी को बेघर नही किया जा सकता है फिलहाल मै 67 की तहसील न्यायालय में कर देगे।