अयोध्या : शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में गुरुजनों ने अभिभावकों से मांगा सहयोग
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक हुई।बैठक में 71 बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया।निजी विद्यालयों के मुकाबले सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता परक अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शासन ने प्रत्येक विकास खंडों के न्याय पंचायतों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल चयनित किए हैं।प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय ने बताया कि शिक्षक अभिभावक बैठक में अभिभावकों से सहयोग की अपील करते हुए अधिक से अधिक नामांकन,प्रतिदिन बच्चे स्कूल आएं,नाखून काटकर व नहा धोकर स्वच्छ कपड़ों में विद्यालय आएं,अभिभावक प्रतिदिन बच्चों की कॉपी चेक करें आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।स्कूल के अध्ययनरत बच्चों में से स्टार ऑफ द मंथ कक्षा 1 से अहमद रजा, कक्षा 2 से मोहम्मद कैफ,कक्षा 3 से प्रिया भारती,कक्षा 4 हिमांशु, कक्षा 5 कुलशुम को चुना गया। इन बच्चों को अभिभावकों के साथ सम्मानित भी किया गया। बैठक का संचालन निवेदिता उपाध्याय व अध्यक्षता ग्राम प्रधान तारावती ने किया बैठक में प्रमुख रूप से कामिनी द्विवेदी, शुचि पूर्णा सिंह, ममता यादव, पिंकी जायसवाल, पूर्व प्रधान नुरुल हुदा,राम अक्षयबर यादव, रामनाथ कनौजिया, हाफिज महमूद शाह,सीताराम, विनोद कनौजिया, शांति देवी, संगीता, मेहनजा, शहनाज,शबाना,गौरा देवी,राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।