अयोध्या-तारुन : फांसी पर झूलकर युवक ने मौत को लगाया गले

अयोध्या : फांसी पर झूलकर युवक ने मौत को लगाया गले
तारुन (अयोध्या) ! अयोध्या जिले में तारुन क्षेत्र की ग्रामसभा कशेरुवा बुजुर्ग में ननिहाल में रह रहे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।पुलिस के अनुसार ग्रामसभा निवासी मोतीलाल निषाद तारुन के बेटी के दो पुत्र ननिहाल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है।बताया गया कि युवक आशीष कुमार निषाद 21 वर्ष पुत्र गया प्रसाद निवासी वाजिदपुर थाना भीटी जिला अंबेडकर नगर अपने नाना के घर मंगलवार को वाजिद पुर से आया था। शुक्रवार की शाम वह परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार की सुबह जब आशीष सोकर नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने गये। कमरे को खोलते ही देखा कि युवक ने छत में लगे चुल्ले में लुंगी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।बताया गया कि मृतक के कान में फोन की लीड लगी हुई थी। इसके चलते आंशका जाहिर किया जा रहा है कि किसी से बात करते हुये युवक फांसी पर झूल गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुये थाना के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कोई तहरीर नही मिली है। शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
