शामली: SDM से गुंडई करने वाले नाहिद हसन को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर से नदारद रहे सपा विधायक
उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले से कैराना (Kairana) के समाजवादी पार्टी विधायक नाहिद हसन (SP MLA Nahid Hasan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट (Warrant) जारी कर दिया है. बता दें वाहन चेकिंग के दौरान अपनी लग्जरी गाड़ी के कागज दिखाने को लेकर भड़के सपा विधायक ने अधिकारियों से बदसलूकी की थी. यह मामला बीते 10 सितंबर का था, जिसके 72 घंटे के बाद यानि 13 सितंबर को शामली के एसपी अजय कुमार ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. उनके खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी काम में बाधा डालना, धमकाने, 7 सीएलए एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई थी. वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन के घर पर दबिश दी.
दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से नाहिद हसन के भिड़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एडिशनल एसपी ने जांच की और अब उनकी जांच रिपोर्ट के बाद एसपी शामली ने एफआईआर दर्ज कराई. मामले में एसपी शामली अजय कुमार का कहना है कि विधायक नाहिद हसन 72 घंटे के समय में अपनी पजेरो स्पोर्ट गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सके हैं. गाड़ी का नंबर संदिग्ध होने पर उसे रोका गया था. पुलिस ने कागजात मांगे तो विधायक नाहिद हसन अधिकारियों से भिड़ गए थे.