बाराबंकी : आखिरकार रंगे हाथ चोर को दबोचने में कामयाब हो गए ग्रामीण
दरियाबाद(बाराबंकी) ! चोरी करने के लिए घर का ताला तोड़ रहा चोर लोगों को देख नाले में कूद गया। लोगों ने नाले से निकाला। नाले से निकलने के बाद फिर भागने लगा। जिस पर उसे पकड़कर पुलिस थाने पहुंचाया गया।दरियाबाद थाने के गंगराम पुरवा मजरे जेठौती कुर्मियान गांव निवासी मुरलीलाल के घर जा एक युवक दोपहर में ताला तोड़ रहा था। लोगों को आता देख घर के पीछे नाले में कूद पड़ा। लोगों ने उसे बाहर निकाला। बाहर निकलते ही फिर भागने की कोशिश की। बतातें हैं कि चोर की पिटाई भी की गई। लोग चोर को पकड़ कर थाने ले गए और पुलिस को दे दिया।