अयोध्या ! आत्महत्या का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हुए शिक्षामित्र,बीएसए ने दिए जांच का आश्वासन
अयोध्या। नगर क्षेत्र की शिक्षामित्र के द्वारा आत्महत्या कर लेने सम्बंधी वायरल हुए पत्र के बाद जिले के शिक्षा मित्र आक्रोशित हो गये और स्कूल के बाद सीधे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ कूच किया। यहां नगर शिक्षा अधिकारी से मुलाकात के दौरान शिक्षामित्रों ने अपना पक्ष रखा।
रविवार को नगर क्षेत्र के सहादतगंज द्वितीय में कार्यरत शिक्षा मित्र आराधना ने एक पत्र वायरल किया जिसमें लिखा था कि यदि उनकी मौत होती है या वह आत्महत्या करती हूं तो उसके सीधे जिम्मेदार नगर शिक्षा अधिकारी और संजय गुप्ता और उनके प्रधानाध्यापक आनंद गुप्ता होंगे । देखते ही देखते पत्र सोशल मीडिया पर टहलने लगा जिसके बाद जनपद के आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने मामले से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह को अवगत कराया जिस पर बीएसए ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। आराधना ने बताया की उसका समायोजन मूल विद्यालय सहादतगंज द्वितीय कन्या में 26 जुलाई को कर दिया गया था जिसके बाद वह लगातार कार्य कर रही थी अगस्त माह बीतने पर शिक्षामित्र ने जब प्रधानाध्यापक से उपस्थिति प्रमाणित करने को कहा तो प्रधानाध्यापक ने इनकार कर दिया 19 सितंबर को को विद्यालय में नगर शिक्षा अधिकारी के आने पर शिक्षा में द्वारा उपस्थिति प्रमाणित कराने का अनुरोध किया गया लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि शाम को एक पत्र जारी कर के शिक्षा मित्र का मानदेय बाधित कर दिया। पीड़ित ने कहा कि उसके बाद वह सदमे में आ गई और उसी रात भर सो नहीं पाई और रविवार की सुबह उसने यह पत्र मजबूरी में लिखा ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय मंत्री अवनीश सिंह की अगुवाई में मिला और नगर क्षेत्र के अधिकांश शिक्षामित्रों की क्रमागत समस्याएं विगत कई वर्षों से ना निपट पाने , और शिक्षामित्रों का लगातार नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा शोषण किए जाने के कारण नगर शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग रखी , जिस पर बीएसए ने विचार करने की बात कही और उसके बाद शिक्षामित्रो ने पीड़ित आराधना के साथ बीएसए कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये ।मामले को सुनते ही शिक्षामित्रों के आंदोलन में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह भी पहुंच गए और शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शिक्षामित्रों की मांग नहीं मानी जाएगी वह शिक्षामित्रों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री अवनीश सिंह ने ऐलान किया कि जब तक शिक्षामित्रों का शोषण करने वाले अधिकारी को हटाया नहीं जाएगा शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष योगेश्वर सिंह मंत्री अरविंद पाठक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की जिला मंत्री राम जी द्विवेदी मंत्री अनिल पांडेय आरती सविता तिवारी,अर्चना,मीनाक्षी गुर्जर,संगीता , विनोद कुमार, मुकेश कुमार, सुनील तिवारी ,राम दर्शन यादव, अखिलेश यादव दिनेश सिंह प्रेम द्विवेदी किरण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया की शिक्षामित्र बगैर आदेश लिए कार्यालय नहीं छोड़ेंगे जब तक आदेश नहीं हो जाता तब तक शिक्षामित्र लगातार आंदोलन करते रहेंगे।