अयोध्या :ट्रकों में से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़े,पांच गिरफ्तार
बीकापुर(अयोध्या) !हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों में से डीजल चोरी करने गिरोह के सरगना सहित सदस्यों को बीकापुर पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदपुर के पास से डीजल की चोरी करते हुए पकड़ लिया।गिरोह ने पूछताछ में कबूला कि जिस ट्रक का डीजल चोरी करना होता है, उस ट्रक के डीजल टैंक के पास वह कार खड़ी कर देते हैं। इसके बाद गिरोह के सदस्य ट्रक के चालक-परिचालक को बातों में उलझा कर रखते हैं। इसी बीच गिरोह में शामिल ट्रक का लॉक तोड़कर पाइप के जरिए डीजल चोरी करता है। तेल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार व 1050 ली0 डीजल, एक कार बरामद किया गया है।आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली बीकापुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय के नेतृत्व में दिनांक 23/22की रात गस्त के दौरान चाँदपुर रोड के किनारे खडे ट्रको से तेल चोरी करने वाले गिरोह द्वारा ट्रक सं0 AP 16 TF 5866 से डीजल चोरी करते समय एक चोरी के वाहन सेवरेले कार सं0 UP 15AE 7819 मे सवार राजबीर पुत्र रामभरोसे नि0 मनियाफारम थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर , विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना नि0 शामतगंज थाना सदरबाजार जनपद शाहजहाँपुर ,विपिन वर्मा पुत्र श्रीकृष्ण नि0 विलहिया थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर को मय 7 जरिकेन मे 35-35 ली0 डीजल कुल 245 ली0 डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया ।पूछ-ताछ किया गया तो बताये कि उपरोक्त चोरी के डीजल को बेच कर हम लोग आर्थिक लाभ लेते है। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी बताये कि हम लोग रोड के किनारे सुनसान स्थानो पर खडी ट्रको तथा ढाबा आदि पर खडे ट्रको से डीजल चोरी करते है। कुछ दिनो पूर्व ग्राम देवापुर मे ट्रान्सफार्मर से उसके अन्दर के पार्ट तथा तेल चोरी किया था ।अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि तेल चोरी कर हम लोग विनोद कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 जगन्नाथ साहू, अमन गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासीगण बेनीगंज थाना को0नगर जनपद अयोध्या के यहाँ बेचते है।जब अभियुक्तगण को साथ लेकर उपरोक्त दुकान पर पहुँच कर दुकान की तलाशी ली गयी तो अभियुक्तगण के द्वारा बेचा गया चोरी का डीजल 23 जरिकेन मे 35-35 ली0 डीजल कुल 805 ली0 बरामद हुआ।दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 जगन्नाथ साहू ,अमन गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता नि0गण बेनीगंज थाना को0नगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया । बरामदशुदा कार तथा 1050 ली0 डीजल कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों राजबीर पुत्र रामभरोसे नि0 मनियाफारम थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर ,विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना नि0 शामतगंज थाना सदरबाजार जनपद शाहजहाँपुर ,विपिन वर्मा पुत्र श्रीकृष्ण नि0 विलहिया थाना सेहरामउ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर,विनोद कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 जगन्नाथ साहू नि0गण बेनीगंज थाना को0नगर जनपद अयोध्या,अमन गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता नि0गण बेनीगंज थाना को0नगर जनपद अयोध्या है जिनका आपराधिक इतिहास इस प्रकार मु0अ0सं0 648/19 धारा 379/41/411 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या बनाम राजबीर राजबीर व अन्य,मु0अ0सं0 383/18 धारा 363/366ए/323/392 भा0द0वि0 व 18 पाक्सो अधि0 थाना को0अयोध्या बनाम राजबीर,मु0अ0सं0 192/18 धारा 379/411/419/420 भा0द0वि0 थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या बनाम राजबीर व अन्य ,मु0अ0सं0 154/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर बनाम राजबीर व अन्य,मु0अ0सं0 155/18 धारा 401/411/307/120बी भा0द0वि0 जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर बनाम राजबीर व अन्य,मु0अ0सं0 373/18 धारा 420/411/482/414 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार शाहजहाँपुर बनाम राजबीर व अन्य।प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय,उ0नि0 अजेन्द्र प्रताप सिंह,का0 धीरेन्द्र मिश्रा ,का0 शैलेश सिंह,का0 रामप्रबेश यादव ,का0 गौरव कुमार,का0 सत्येन्द्र गिरी,का0 धीरेन्द्र कुमार की टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।