अयोध्या : मांगों को लेकर आंदोलित छात्रों का धरना 13 वें दिन भी जारी रहा धरना,छात्रों की हालत विगड़ी
कुमारगंज(अयोध्या) ! फिसरीज साइंस स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के मत्स्यकी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का धरना 13 वें दिन भी जारी रहा।उधर दूसरी ओर धरना दे रहे छात्र-छात्राओं की अब हालत बिगड़ने लगी है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अंतर्गत मत्स्यकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 सप्ताह पूर्व से विश्वविद्यालय परिसर स्थित पशुपालन महाविद्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। उनकी मांगों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रमुख परीक्षा में 4 वर्षीय मत्स्यकी पाठ्यक्रम को जोड़ा जाए , मत्स्य विभाग के वह सभी पदों जो कि मत्स्य विस्तार एवं मत्स्य तकनीकी क्षेत्र से संबंधित है उन पर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता केवल 4 वर्षीय बीएफएससी ही किया जाए सहित अन्य कई मांगे शामिल है। धरने का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अजय यादव ने कहा कि अब तक प्रदेश के 25 सांसदों और विधायकों ने हमारी मांगों पर त्वरित कार्यवाही कराए जाने के संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है किंतु मामले में कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हो सकी। एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा आंदोलनकारी छात्रों के पास पहुंचे और उन्होंने उनका हाल जाना तथा उनको बताया कि यदि आप लोग नियम कानून के दायरे से हटकर कोई भी काम करेंगे तो हम कार्यवाही को बाध्य होंगे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब तक शासन स्तर से हमारी मांगों के अनुरूप कोई सकारात्मक पहल नहीं हो जाती हम लोग धरना समाप्त नहीं करेंगे। अब तक धरने में 4 छात्रों की हालत बिगड़ चुकी है जिसमें एक छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल तक पहुंचाया जा चुका है।