अयोध्या:रुदौली-अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात अधेड़ की मौत

रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात
वाहन की टक्कर एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के
अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अल्हवाना मोड़ के निकट शुक्रवार
को अज्ञात वाहन की टक्कर से लगभग 50 वर्षीय अज्ञात
अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया ।घटना की सूचना
मिलते ही चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने अपने हमराहियों के
साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल
व्यक्ति को एनएचएआई की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल
भिजवाया ।जिसकी रास्ते मे ही मौत ही गई। भेलसर चौकी
प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम
अल्हवाना मोड़ से थोड़ी दूर पर किसी अज्ञात वाहन की
टक्कर से लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ गम्भीर
रूप से घायल घायल हो गया था जिसे एनएचएआई की
एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया था जिसकी रास्ते
मे ही मौत हो गई।
