अयोध्या : सहकारिता मंत्री ने प्रबुद्ध नागरिकों से की मुलाकात,सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी
अयोध्या ! भाजपा धारा 370 हटाने समेत केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपब्धियों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों के बीच जा रही है। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने चार बुद्धजीवियों से जनपद में मुलाकात की। इससे पहले कोटसराय पहुंचने पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सभापति धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा नेताओ ने उसका स्वागत किया।सहकारिता मंत्री ने कोटसराय निवासी रामकुमार सिंह, यतीन्द्र मोहन मिश्रा, विमलेन्द्र मोहन मिश्रा, डा सुनीता शास्त्री से मुलाकात के दौरान उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती पुस्तिका भेंट की। धारा 370 हटाने व केन्द्र सरकार की विदेश नीति के साथ प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के विषय में विस्तार से चर्चा की। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि धारा 370 हटाकर केन्द्र सरकार ने अलगाववादियों व आतंकवादियों को करारा जबाब दिया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम को आज पूरे विश्व का समर्थन मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रो को उपलब्ध कराया है। यूपी में अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त परिवेश बनाने में सफलता हासिल की है। सहकारिता मंत्री का स्वागत करने वालों के भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, हरीश श्रीवास्तव, संजीवसिंह, राधेश्याम त्यागी, तिलकराम मौर्या, शैलेन्द्रर कोरी, परमानंद मिश्रा, समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।