April 20, 2025

अयोध्या : अफसरों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

IMG-20190927-WA0132.jpg

रुदौली(अयोध्या) ! रूदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने शुक्रवार किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मातहतों से कहा कि बाढ़ राहत प्रबंधन में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं हैं।
घाघरा की बाढ़ व कटान को देखने जिलाधिकारी शुक्रवार को दोपहर नदी के मुहाने पर बसे महंगू का पुरवा गांव पहुचे जहाँ उन्होंने बाढ़ व जलभराव से हो रही परेशानियो के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली और निदान कराने का आश्वाशन दिया।

क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के साथ डीएम महंगू का पुरवा गांव के उन परिवारों से भी मिले जो रौनाही तटबंध के किनारे इस पार जुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने लगे है जलभराव के कारण जन इन परिवारों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।डीएम ने घरों में पानी घुसा देख उपजिलाधिकारी विपिन सिंह को तत्काल राहत पहुचाने के निर्देश दिए।इसके अलावा नदी के पानी से चारो तरफ घिरे कैथी मांझा गांव जहाँ नाव से ही ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है।हलाकि कि प्रशासन ने चार नावें लगवाई है लेकिन ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने और नाव बढाने के निर्देश दिए है।

डीएम ने बताया कि बारिश के कारण अबतक जो भी क्षति हुई है चाहे दीवार या घर या फिर उसमें दबकर किसी की मृत्यु बीते गुरुवार तक आपदा की राशि प्रशासन द्वारा दे दी गई है।जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक को भी निर्देश दिया कि पशुओं से संबंधित रोगों का उपचार क्षेत्र में भ्रमण कर किया जाए। डीएम ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पफसलों के नुकसान का आंकलन कराया जाए और उसकी सूची बनाकर भेजी जाए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व गोरे लाल शुक्ल,एसडीएम रूदौली विपिन सिंह,सोहावल ज्योति सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव,शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ,कानूनगो अनुपम वर्मा,विश्वनाथ सिंह ,ग्राम प्रधान राजेन्द्र चौरसिया,विपिन यादव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading