अयोध्या : कई जनपदों को जोड़ने वाला रुदौली क्षेत्र में स्थित बेतवा नाला पुल धंसा
कई जनपदों को जोड़ने वाला रुदौली क्षेत्र में स्थित बेतवा नाला पुल धंसा
आदित्य तिवारी की रिपोर्ट
रुदौली-(अयोध्या) ! कई जनपदों के आवागमन को जोड़ने वाला अमानीगंज से सैदपुर होते हुये कामाख्या माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर बने बेतवा नाले का पुल अचानक धंस जाने से आवागमन पूर्ण रुप से बाधित हो गया है । गत वर्ष ही यह पुल आंशिक रूप से धंस गया था।बराबर शिकायतों के बावजूद शासन ने इस गम्भीर समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया । हां टूटे पुल की मरम्मत करा कर खानपूर्ति जरूर की गयी।
कार्यदाई संस्था के उपेक्षा के चलते इस पुल के धंसने से अब पूरी तरह से मार्ग अवरूद्ध हो गया है।पूर्वांचल के कई जिले के आवागमन को जोड़ने वाला तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के मिल्की पुर, अमानीगंज, सहित सैकड़ों गावो के श्रद्धालुओं के मा कामाख्या शक्ति पीठ आने व जाने का यही एक मात्र मार्ग है।पुल धंस जाने से अब जनता को रुदौली होकर ही आवागमन का मार्ग है जो काफी दूर पड़ता है।ग्रामीण जनता ने अति शीघ्रता पल के निर्माण किये जाने की मांग की है।इस पुल के निर्माण के लिये विधायक राम चन्द्र यादव ने कई दिनों तक धरना भी दिया था।हालांकि इस पुल धंसने की सूचना मिलते ही मवई थाने के सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच लोगों को सचेत किया और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया।