अयोध्या : नाव द्वारा एसडीएम व राजस्व टीम ने किया बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव का किया निरीक्षण

अमरजीत सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट
शुजागंज(अयोध्या) ! जिला अधिकारी अयोध्या अनुज कुमार के निर्देश पर रुदौली एसडीएम विपिन सिंह राजस्व टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गाँव कैथी माझा का नाव द्वारा मौके पर पहुंचकर अवलोकन किया।और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना साथ ही उसे दूर करने करने का आश्वासन दिया ।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अयोध्या ने रुदौली तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने महगू का पुरवा गांव पहुंचे।जहां ग्रामीणों से उनकी समस्या को सुना उसे दूर करने का आश्वासन दिया।वही जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन से प्रभावित गाँव कैथी माझा के विषय मे जानकारी ली।जिस पर उपजिलाधिकारी रुदौली ने बताया कि वह गाँव दो नदी धारा के बीच बसा हुआ है जहाँ पहुँचने के लिए केवल नाव के द्वारा पहुंचा जा सकता है।जिस पर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण की बात कही।उसी समय एसडीएम रुदौली राजस्व टीम के साथ नाव द्वारा कैथी माझा का स्थानीय हकीकत जानने प्रभावित गाँव पहुंच कर ग्रामीणों से उनकी समस्या को सुना और उसे दूर करने का आश्वासन दिया ।ग्रामीण फूल बहादुर यादव ने जानवरों के लिए चारे कि बात कही जिस एसडीएम ने जल्द ही व्यवस्था करने कि बात कही।स्थानीय प्रशासन कैथी माझा के प्रत्येक घर जा कर उनकी समस्या को सुना उसे दूर करने का भरोसा दिलाया।वही बाढ़ की स्थिति व बाढ़ के समय ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा किया तथा प्रभावित गाँव कैथी माझा , महगू का पुरवा के ग्रामीणों से बरई रौनाही तटबंध पर वार्ता करते हुए उनकी परेशानी का सुना जिसमें ग्रामीणों ने रात्रि में उजले के लिए केरोसिन तेल दिलाने कि बात रखी जिससे रात के समय अंधेरा से बचाव हो सके जिस पर अपर जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन द्वारा जल्द ही व्यवस्था कराई जाएगी।प्रभावित कैथी माझा के ग्रामीण फूल बहादुर ने गाँव से आने जाने के लिए एक नाव लगाने के लिए रूदौली तहसीलदार से कहा। जिस पर उन्होंने बताया कि दो नाव पहले से ही चल रही है आवश्यकता के अनुसार एक नाव और लगा दी जाएगी ।इस मौके पर रूदौली उपजिलाधिकारी विपिन सिंह रुदौली तहसीलदार प्रज्ञा सिंह राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह ,राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा, लेखपाल राजकुमार दुबे,व रामबरन सहित शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव व अन्य प्रसासन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
