अयोध्या : तो इस बालक के लिए बरदान साबित हुई राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

[अमरजीत सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट
बीकापुर(अयोध्या) ! सीएचसी बीकापुर में तैनात राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की आरबीएसके टीम पीड़ितों के चेहरे पर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है।बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।आरबीएसके टीम ग्रामीण क्षेत्र में बीमारियों से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करके अपने कर्तव्यों के प्रति मानवीय संवेदना का कार्य कर रही है।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अच्छे कार्यों के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैै।टीम के प्रभारी डॉक्टर शादाब ने बताया कि डीएम द्वारा उन्हें और उनकी पूरी टीम को सम्मानित करके उत्साहवर्धन किया गया है। टीम में डॉक्टर शादाब, डॉक्टर आलोक, डॉ प्रतीक्षा बर्मा, डॉ गौरव शुक्ला, नीलम , पुष्पा पांडेय आदि लोग शामिल हैं। जिला अधिकारी द्वारा सम्मान मिलने से आरबीएसके टीम काफी गदगद है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ आरएम शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बीकापुर विकासखंड में कार्यरत आरबीएसके टीम गांव में भ्रमण करके बीमारियों और कुपोषण से पीड़ित बच्चों को चिन्हित करके दवा उपचार कराने में सराहनीय कार्य कर रही है। तथा अपने कार्यों के प्रति टीम द्वारा पूरी तरह संवेदनशीलता दिखाई जा रही है। पिछले दिनों जन्म से ही दोनों आंखों से मोतियाबिंद से पीड़ित एक हाई स्कूल के छात्र को चिन्हित करके टीम द्वारा जांच करवाने के बाद सीतापुर आई हॉस्पिटल भेजकर सफल ऑपरेशन कराया गया। माया बाजार क्षेत्र के अलना भारी निवासी 17 वर्षीय छात्र एकादशी बर्मा अपने ननिहाल बासुदेवपुर बीकापुर आया था। टीम को जानकारी होने के बाद छात्र की जिला अस्पताल और मंडलीय चिकित्सालय में जांच कराने के बाद आई हॉस्पिटल सीतापुर में उपचार और आंख का ऑपरेशन करवा कर टीम ने उसकी जिंदगी में खुशियां दी है। आंख में दिक्कत होने के कारण पिछले वर्ष छात्र एकादशी बर्मा हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सका था। छात्र की आंखों में जन्म से ही मोतियाबिंद होने और आर्थिक दिक्कतों के कारण छात्र का उपचार नहीं हो पा रहा था। आरबीएसके टीम के द्वारा कराए गए निशुल्क उपचार से छात्र के परिजन काफी खुश हैं। इसके अलावा भी कटे फटे होंठ सहित अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित बच्चों को चिन्हित करके आरबीएसके टीम द्वारा निशुल्क दवा उपचार करवाकर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी जा रही है।
