अयोध्या : तीन दिनों से बिजली गुल,मोबाइल, इन्वर्टर हुए आफ

हैरिंग्टनगंज(अयोध्या) ! विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिगड़े मौसम के कारण विद्युत आपूर्ति की दशा बदहाल हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को रात में कटी बिजली के अभीतक दर्शन नहीं हुए हैं।लोगों के मोबाइल व इन्वर्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जबाब दे चुके हैं।विभागीय अधिकारी सरकारी फोन उठाने को राजी नहीं हैं।ऐसे में कई घरों में पीने के पानी व शाम की रोशनी की दिक्कत हो गई है।ग्रामीणों ने अपने प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि तीन दिनों से समूचे क्षेत्र की बिजली गायब है। ग्राम घुरेहटा निवासी राम अवतार प्रजापति ने कहा कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र की बिजली गुल है।लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी गायब बिजली की सुधि लेने नहीं पहुंचा है।यही नहीं कोई भी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की सुधि लेने वाला नहीं है।जबकि बिजली न आने की वजह से मोबाइल, इन्वर्टर आदि सब स्वीच आफ हो गया है। इस बारे में विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन उनका फोन या तो स्वीच आफ मिला या फिर फोन रिसीव नहीं हुआ।
