अयोध्या : न्यायालय के आदेश पर उपनिरीक्षक पर मुक़दमा दर्ज

बीकापुर(अयोध्या) ! न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या के आदेश पर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अजेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली में पुलिस अधिनियम 29 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमा रामशंकर बनाम राज्य के मामले में विवेचक अजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सुनवाई हेतु नियत तिथि 7 नवंबर 19 को संपूर्ण केस डायरी प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके लिए न्यायालय द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। उसके बाद नियत तिथि 13 सितंबर 19 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर विवेचक द्वारा केस डायरी और अपना स्पष्टीकरण दिया गया।केस डायरी में उपलब्ध साक्ष्य से मालूम हुआ कि चुटहिलों का मेडिकल परीक्षण हुआ है।लेकिन विवेचक द्वारा मेडिकल परीक्षण कलेक्ट नहीं किया गया है।और ना ही उपलब्ध होने का कोई कारण दर्शाया गया है।मामले में विवेचक द्वारा न्यायालय के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन किया गया। बादी प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय द्वारा न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
