अयोध्या : पैथालॉजी द्वारा गलत रिपोर्ट देने की हुई शिकायत

बीकापुर(अयोध्या) ! बीकापुर कस्बे में संचालित एक पैथोलॉजी द्वारा बीमारी की जांच करने के बाद गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया गया है। विकासखंड क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी पीड़ित पीयूष तिवारी उर्फ आकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री को शिकायत पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि पेट में हल्का दर्द होने पर वह बीकापुर बाजार के आजाद नगर मोहल्ले में संचालित रुद्र डायग्नोस्टिक सेंटर पर 25 सितंबर को जांच कराने गया।टेस्ट करने के बाद जांच रिपोर्ट में बताया गया कि यकृत में संक्रमण और पीलिया होने के साथ लीवर में भी एसजीओटी एसजीपीटी बढ़ गया है। जिसके बाद वह घबरा गया और एसजीपीजीआई लखनऊ जाकर गेस्ट्रोलॉजी विभाग में चिकित्सक को दिखा कर जांच कराया।एसजीपीजीआई में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद वहां चिकित्सक द्वारा बताया गया कि ना तूने पी लिया है और ना तो कोई संक्रमण है लिवर फंक्शन टेस्ट भी नॉर्मल आया। चिकित्सक ने बताया कि पेट में गैस की समस्या है। थोड़ी दवा दिया गया और वह घर वापस चला आया। उसके बाद उसकी हालत अब ठीक है। पीड़ित का आरोप है कि पैथोलॉजी सेंटर द्वारा बीमारी की गलत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने से उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक व मानसिक क्षति पहुंची है। जिसके कारण वह और परिजनों को काफी परेशानी हुई है। इस संबंध में सीएचसी बीकापुर अधीक्षक आरएम शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में संचालित हो रही पैथोलॉजी सेंटरों की जांच पड़ताल करवाई जाएगी। इसके साथ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
