प्रधानमंत्री के मिशन ‘नो प्लास्टिक ‘ और ‘पर्यावरण संरक्षण’ को धार देंगें उद्योगपति हरिओम

*मोदी जी के मिशन ‘नो प्लास्टिक ‘ और ‘पर्यावरण संरक्षण’ को धार देंगें उद्योगपति हरिओम ।*
*प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए उद्योगपति हरिओम तिवारी की अनूठी पहल ।*
*सुपारी के पत्तों से निर्मित होने वाले पत्तल , दोना ,चम्मच प्लेट की नई कंपनी गांधी जयंती पर होगी लांच।*
अयोध्या / लखनऊ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मोत्सव की वर्षगाँठ पर हरीओम तिवारी की कम्पनी ने स्वच्छता और पर्यावरण को केन्द्र में रखकर नो प्लास्टिक मिशन को बढ़ावा देने हेतु लॉंच की सुपारी के पत्तों से निर्मित पतल , दोने ,चम्मच ,प्लेट इत्यादि उन्होंने अपने फ़ेस्बुक पेज से दी जानकारी उन्होंने बताया ये प्रोडक्ट पुरा पर्यावरण के अनुरूप है . इसको यदि हम खुली जगह पर फ़ेक देंगे तो ये मिट्टी के साथ मिलकर 20 दिन बाद पूरी तरह से मिट्टी में घुल जायेगा इसके वेस्टिज को जानवर के आहार के उपयोग में भी लाया जा सकता है । उन्होंने ने कहा मोदी जी के अब नो मोरे प्लास्टिक की योजना से प्रेरित होकर इस योजना को अंजाम दिया गया है । सबसे रोचक तथ्य यह है की इस फ़ैक्टरी में जादातर घरेलु महिलाओं को कार्य दिया गया है । ज्ञात हो की हरीओम तिवारी जिले के प्रसिध्द उद्योगपति के साथ साथ समाजसेवा में भी बढ़ – चढ़ कर भाग लेते है । उन्होंने यह फ़ैक्टरी भी लखनऊ स्थिति कुर्सी रोड के औद्योगिक क्षेत्र मे लगायी है । उद्योगपति हरिओम तिवारी ने बताया की इसमें जादातर घरेलु महिलायें है ये शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये है इसमें मुनाफ़ा नही है । उन्होंने ने कहा मुनाफ़ा के लिये उनके पास अन्य बहुत फ़ैक्टरी है ये सिर्फ़ मोदी जी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संकल्प में उनका साथ देने हेतु प्रयास है ।
