अमेठी : जामों थाने में दर्ज हुआ तीन तलाक का पहला मुकदमा
अमेठी ! अमेठी जिले में तीन तलाक का दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। जामों कोतवाली में महिला ने पति पर तीन तलाक देने के साथ ही सास, ससुर व देवर के विरुद्ध उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। जिले में तीन तलाक का पहला मुकदमा जगदीशपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था।
जामो कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे मवई निवासी मो. तकी की पुत्री शबनम बानों का विवाह नौ वर्ष पूर्व जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के चहेती नगर निवासी अरमान अली के साथ हुआ था। मंगलवार को शबनम बानों ने एसपी डा. ख्याति गर्ग से मिलकर पति सहित सास मशरुल निशा, ससुर करामत अली व देवर गुफरान पर दहेज के लिए लगातार उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।महिला का आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी होने पर अप्रैल में उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद से वह मायके में रह रही है। एसपी के निर्देश पर जामो कोतवाली में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज हो गया। प्रभारी निरीक्षक जामों परशुराम ओझा ने बताया कि शबनम बानों की तहरीर पर उसके पति अरमान अली के विरुद्ध तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पति सहित सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।गौरतलब है कि जिले में तीन तलाक का पहला मुकदमा जगदीशपुर कोतवाली में बीते 28 अगस्त को राशिदा बानों ने दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस आरोपी पति अब्दुल कुद्दूस निवासी शुकुल बाजार को जेल भेज चुकी है।