अयोध्या : भटकी हुई वृद्ध महिला को सैदपुर चौकी प्रभारी ने पहुंचाया उसके घर
मवई(अयोध्या) ! सैदपुर चौकी प्रभारी ने गुरुवार को एक राह भटकी बुर्जुग महिला को अपने वाहन में बैठाकर उसके घर पहुंचाया।चौकी प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।
सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी गुरुवार को हमराही सिपाहियों के साथ अपने सरकारी वाहन से पूजा पंडालों की निगरानी के लिए जा रहे थे।तभी रास्ते में बैठी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पुलिस वाहन को हाथ देकर रुकने का इशारा किया।वाहन के रुकने पर उसमे से पुलिस को आता देख महिला सहम गई।महिला ने कहा साहब गलती हो गई।हमने अनजाने में आपकी की गाड़ी को रोकवा लिया। चौकी प्रभारी ने बुजुर्ग महिला से कहा डरो नही।क्या बात है।कहां जाना है।पुलिस के पूछने पर बुजुर्ग महिला ने अपना नाम फूलमती (80) पत्नी किलाराम निवासी ग्राम पहलवान पुरवा मजरे लोहटी सरैयां बताया।उसने कहा कि उसके पैर में फ्रेक्चर है।वह चलने में असमर्थ है।लाठी के सहारे चलती है।उसे घर जाना है।वह घर का रास्ता भटक गई है।इस पर चौकी प्रभारी ने बुर्जुग महिला को गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में बिठाया और उसके घर पहुंचाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।सैदपुर चौकी प्रभारी नेक कार्यों के लिए क्षेत्र में चर्चित हैं।तीन दिन पहले ही एसएसपी आशीष तिवारी ने चौकी प्रभारी को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया था।