April 20, 2025

अयोध्या : तहसील रूदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण संपन्न

IMG-20191004-WA0012.jpg

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

रुदौली(अयोध्या) ! बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू है।वादकारी जितना अधिवक्ताओं पर विश्वास करता है उतना किसी पर नहीं करता है तभी तो वोह सादे पेपर पर दस्तखत करके दे देता है।
यह बातें तहसील रूदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि हम भी जब किसी मामले में परेशान होते है तो अधिवक्ता के पास ही जाते है। अधिवक्ताओं के सम्मान में मेरे रहते कोई कमी नहीं आयेगी।अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए कुलभूषण यादव ने कहा कि हड़ताल किसी मसले का हल नहीं है।हम अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी व वादकारियों के हित के लिए करेंगे और अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मजबूती से खड़े रहेगे।तहसील परिसर में होने वाली समस्याओं का हरसंभव निराकरण करेंगे। हमारा प्रथम प्रयास यही होगा तहसील परिसर में अधिकारियों तथा अधिवक्ता साथियों के बीच सप्रेम व्यवहार बना रहे। कोर्ट नियमित रूप से चलती रहे जिससे क्षेत्र से आए किसानों तथा वादकारियों का कार्य बाधित न हो।ज़िला बार के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि मुंसिफ कोर्ट सरकार तहसील मुख्यालय पर स्थापित करेगी तो कोई रोक नहीं पायेगा। तहसील में अक्सर अधिवक्ता प्रॉपर ड्रेस में नहीं रहते हैं।प्रॉपर ड्रेस में रहने से बल मिलता है। डिकोरम मेनटेन रखना चाहिए। ज़िला बार आपकी समस्याओं के लिए हमेशा तैयार रहेगा। हमें लगाव न होता तो हम इतनी दूर कामकाज छोड़ कर न आते।इससे पूर्व एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन इम्तियाज़ अहमद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलभूषण यादव को पद व् गोपनीयता की शपथ दिलायी उसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश रावत, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहिंत सभी पदाधिकारियों को पद व् गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह को तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, तहसीलदार न्यायिक मनोज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, चेयरमैन जब्बार अली, पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन, रघुनन्दन चौरसिया, डॉ0 पुष्कर यादव, अफसर रज़ा रिज़वी, गोरखनाथ तिवारी, चौधरी अजीमुद्दीन, साहेब सरन वर्मा, अब्दुल हई खान, मो0 फहीम खान, उदय राज यादव,मो0 अहमद आदि ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ला,गया शंकर कश्यप,राम भोला तिवारी,शकील अहमद,विजय पाल सिंह,रमेश सिंह,सन्तराम रावत,संतोष कुमार श्रीवास्तव,बालेन्द्र सिंह,संतोष पाण्डेय,गोविन्द प्रताप सिंह,अमर सिंह,ओम प्रकाश,अजय यादव,हरिश्चन्द्र,प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,रामेश्वर पिंटू व् स्टाम्प विक्रेता सै0 अली मियां आदि सहिंत तमाम अधिवक्त मौजूद रहे।शपथ ग्रहण समारोह का संचालन अली हैदर ने किया।संचालक ने अपने सञ्चालन से व् कवी अल्हड गोंडवी ने अपनी कविताओं से अतिथियों व् अधिवक्ताओं को अन्त तक रोके रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading