अयोध्या : प्रशासन की उदासीनता प्रतिमा विसर्जन मे डाल सकती है रोडा
मवई (अयोध्या) ! मवई ब्लाक क्षेत्र के निर्माणाधीन ककरहाघाट मार्ग अभी बन नही गया और माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन आमामी सोमवार व मंगलवार को होना है।मामले में प्रशासनिक अफसरों द्वारा बरती गई लापरवाही कही प्रतिमा विसर्जन में दिक्कत न पैदा कर दे।हालांकि एसडीएम वीपी सिंह ने रास्ते को ठीक करने की बात कही है।
बता दे ककरहाघाट मे नेवरा गाँव,नेवादा,कुडरा,रजनापुर,टीका पुरवा,आदि लगभग दर्जन भर गाँव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी होना है।लेकिन प्रशासन की लापरवाही व भीषण बारिश के चलते प्रतिमा घाट से लगभग दो किमी पहले ही रूक जाऐंगी।श्रद्धालुओं की माने तो मार्ग जगह जगह बह गया है।हलांकि सिपाहिया कोटवा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान इरफान अहमद व पंचायत सचिव करूणा शंकर लगभग एक माह से इस रास्ते को मनरेगा योजना से बनवा रहे है लेकिन मार्ग जगह बह गया क्योकि विगत एक सप्ताह से लगातार वर्षा के चलते इस मार्ग पर पैदल नही जाया जा सकता है।मनरेगा मजदूर तो लगे है लेकिन फिर भी इतने कम समय मे मार्ग बन जाना टेढी खीर दिखाई पड रहा है।इस सम्बन्ध मे सिपाहिया कोटवा निवासी फरहान हुसेन खाँ का कहना है कि विगत लगभग छ माह पहले हमने प्रशासन से गुहार लगया लेकिन प्रशासन गम्भीर नही दिखा।इस विषय मे जब हल्का लेखपाल सौरभ सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि इस मार्ग की पैमाइश हमने चार माह पहले ही कर दी थी निर्माण कराना विकास विभाग का काम है।ग्रामीणों ने वृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी रूदौली से शिकायत करते हुए कहा कि विसर्जन का समय करीब है रास्ता अभी नही बन पाया।इस सम्बंध मे उपजिलाधिकारी रूदौली बीपी सिंह ने बताया कि हमने बीड़ीओ व ग्राम प्रधान से बताया है कि जेसीबी लगवाकर काम पूरा करो दिन मे तथा जहां ज्यादा कीचड है वहाँ राबिस डलवाई जाऐगी।