अयोध्या : अयोध्या में फोर्स के लिए चल रही ठिकाने की तलाश
अयोध्या ! मंदिर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर सुरक्षा तंत्र ने भी तैयारी शुरू कर दी है। फैसला जो भी हो हर परिस्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम होंगे। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती फोर्स को आवासीय सुविधा देने की है, जिसके लिए ठिकाने चिह्नित किए जा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज व बड़े गोदाम और बड़े परिसर वाले मंदिरों के जिम्मेदारों से संपर्क कर स्थान आरक्षित करने की कवायद चल रही है। कुछ स्थान चिह्नित भी हो चुके हैं। दस्तावेजी न सही, लेकिन फैसले के मद्देनजर तैयारी पुख्ता रखने के निर्देश शासन की ओर से भी मिल चुके हैं। दस हजार से अधिक अतिरिक्त फोर्स मिलने की संभावना के मद्देनजर इंतजाम किए जा रहे हैं। गत दिनों पैरामिलिट्री फोर्स की जुड़वा शहरों में हुई गश्त को शहर की भौगोलिक स्थिति समझने व रूटमैप तैयार करने की कवायद माना जा रहा है। फोर्स की मूवमेंट व तैनाती कैसे होगी, इसे लेकर अंदर ही अंदर रणनीति तैयार हो रही है। यह तैयारी अभी पर्दे के पीछे है, जो दीपोत्सव बीतने के बाद और गति पकड़ेगी। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर योजना बना रही है। नाकाबंदी के लिए मार्गों पर बैरियर, बंकर आदि बनाने के लिए भी स्थान चिह्नित करने का कार्य भी दीपोत्सव तक पूरा कर लेने की संभावना है। इस तैयारी पर आलाधिकारी अभी खामोश हैं। इसे दीपोत्सव व आगामी आयोजनों की तैयारी बताया जा रहा है। देश के इस सबसे बड़े विवाद का दंश दो बार आतंकी हमले के रूप में अयोध्या-फैजाबाद शहर झेल चुके हैं। नियमित सुनवाई की चल रही प्रक्रिया के बीच खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकियों के घुसने का इनपुट भी दिया है, जो सुरक्षातंत्र की नींद उड़ाने वाला है। संभावित फैसले को लेकर शासन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को सचेत कर चुका है। जिला प्रशासन को तैयारी के निर्देश पहले ही मिल चुके हैं।
इनका कहना है
अतिरिक्त फोर्स को रोकने के लिए स्थान तलाशे जा रहे हैं।इसके लिए शिक्षा विभाग की भी मदद ली जाएगी।दीपोत्सव सहित आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे,जिनके लिए अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराई जाएगी।जुड़वा शहरों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
विजयपाल सिंह
एसपी सिटी