बाराबंकी : भू -जल प्रतिमा विसर्जन पर बनाई आपसी सहमति
प्रशासन व पूजा समितियों की अराजक तत्वों पर होगी नजर,आदर्श पूजा महोत्सव का होगा प्रयास : क्षेत्राधिकारी।कमेटियां भी करेंगी पूरा सहयोग : राजू भैया
कृष्ण कुमार द्विवेदी(राजू भैया)
हैदरगढ़(बाराबंकी) ! शारदीय नवरात्र के मद्देनजर आयोजित श्री दुर्गा पूजा महोत्सव आदर्श उत्सव के रूप में विकसित हो इसका प्रयास पूजा कमेटियां व प्रशासन मिलकर करेंगे । कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में आज कई मुद्दों सहित भूजल प्रतिमा विसर्जन पर भी आपसी सहमति बनी नजर आयी।हैदरगढ़ नगर व क्षेत्र में जनपद का बहुचर्चित श्री दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ हो गया है। ऐसे में आज कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी एस के राय एवं कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह की उपस्थिति में श्री दुर्गा पूजा कमेटीयो की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में क्षेत्राधिकारी श्री राय एवं पूजा कमेटियों से जुड़े पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर गहन चर्चा की। इस दौरान दुर्गा पूजा स्थलों के आसपास लटक रहे विद्युत के तारों को दुरुस्त कराए जाने एवं साफ सफाई व्यवस्था तथा विसर्जन के रूट पर चर्चा हुई। इसके अलावा कई अन्य समस्याएं जैसे विसर्जन सड़क मार्ग अवसानेश्वर पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित गड्ढों की पटाई का भी मुद्दा उठा।क्षेत्राधिकारी ने सभी से अपील की कि वह लोग हैदरगढ़ की दुर्गा पूजा को आदर्श उत्सव बनाए रखें।जैसा आज तक होता आया है। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाए। यही नही अराजक तथा नशेड़ी तत्वों पर पुलिस एवं पूजा कमेटी के सदस्य ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें।बैठक में आज आदि गंगा गोमती को स्वच्छ रखने के मद्देनजर भूजल विसर्जन पर गहन चर्चा हुई। यहां पक्के घाट के ठीक बगल नदी के किनारे एक बड़ा गड्ढा खुदवा कर उसमें गोमती का पानी भरा जाएगा। सनद हो कि इससे पूर्व भी हैदरगढ़ इस मुहिम में काफी आगे नजर आया है। पूजा कमेटियों से चर्चा के बाद आज क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने अन्य कमेटी पदाधिकारियों के साथ विसर्जन स्थल का अवसानेश्वर गोमती घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर भी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में तय हुआ कि नियमानुसार सभी शासन की मंशा का पालन करेंगे जबकि प्रशासन पूरी तरह सरल एवं व्यवहारिक होकर पूजा कमेटियों का सहयोग करेगा।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी एस के राय एवं कोतवाल अवनीश कुमार सिंह ने पूजा समितियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके साथ हर कदम पर खड़ा है। जबकि दूसरी ओर केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष राजू भैया ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया की सभी पूजा कमेटियां प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से विभिन्न पूजा कमेटियों से जुड़े नरेंद्र टंडन , राकेश कुमार, अजय साहू, मिंटू वैश्य, श्यामू सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, विभोर गुप्ता, अमन चौरसिया, महेश अग्रवाल, मनु पांडे , अश्वनी कुमार मिश्रा,अयोध्या गुप्ता, प्रथमेश कुमार मिश्रा सहित तमाम पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।