अयोध्या : महिला चिकित्सक सीएचसी से गायब मायूस होकर लौटी गर्भवती महिलाए
बीकापुर(अयोध्या) ! प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत शनिवार को सीएचसी बीकापुर में जांच के लिए आई गर्भवती महिलाओं को संविदा महिला चिकित्सक मौके पर न मिलने से मायूस होना पड़ा। काफी देर बाद अधीक्षक आरएम शुक्ला के निर्देश पर जांच की गई। और उन्हें कैल्शियम और आयरन की गोली तथा पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा गया है। आशा रामावती और अंजना पांडेय द्वारा क्षेत्र की करीब एक दर्जन गर्भवती महिलाओं को जांच पड़ताल के लिए शनिवार सुबह सीएचसी में लाया गया। लेकिन अस्पताल में अव्यवस्था देखने को मिली मौके पर महिला संविदा चिकित्सक अंजली गुप्ता नहीं मिली। जांच कराने के लिए दूर-दूर से महिलाएं आई थी। जबकि गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल द्वारा फल का भी वितरण कराने का आदेश है लेकिन इनको फल नहीं मिला। और ना ही अस्पताल आने पर सुबह इनको कोई सुविधा मिली। लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद अधीक्षक आरएम शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं को लैब में भेज कर हिमोग्लोबिन सहित अन्य जांच कराई गई।