अयोध्या:राम मंदिर निर्माण हेतु जिले के दो समाजसेवियों ने खोला खजाना!
राम मंदिर निर्माण हेतु जिले के दो समाजसेवियों ने खोला खजाना!
मंदिर निर्माण हेतु पाँच लाख रुपये हरिओम तिवारी तथा एक लाख इक्यावन हजार रुपये दान करेंगे अनित शुक्ला..
सोहावल अयोध्या,
सुप्रीम फैसले में राम मंदिर निर्माण हेतु सम्पूर्ण विवादित जमीन सरकार को सौंपते हुए तीन महीने के अंदर श्री राम जन्म- भूमि निर्माण ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण शुरू कराने तथा अयोध्या में ही अन्य जगह पर मस्जिद निर्माण हेतु उच्चतम न्यायालय के पांचों न्यायाधीशों ने एक मत से मुस्लिम पछ को पाँच एकड़ जमीन देने का निर्देश सरकार को देकर सभी पछों का दिल जीत लिया है।
यह बात बताते हुए ग्राम खंडासा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्यमी हरिओम तिवारी तथा सैदपुर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्यमी अनित शुक्ला ने बताया की राम जन्म-भूमि प्रकरण में इससे बढ़िया फैसला और कुछ हो नही सकता था। इस फैसले को देश भर के सभी प्रबुद्ध वर्गों ने सहर्ष स्वीकार्य किया है। तथा श्री राम जन्म-भूमि पर शीघ्र ही मंदिर बनने तथा अयोध्या में ही बड़ी सी मस्जिद बनने का रास्ता साफ हो गया है।
हरिओम तिवारी ने बताया की श्री राम जन्म भूमि के स्थान पर बनने वाला मंदिर भव्य व अदुतीय हो ऐसा सभी देश वासी चाहते हैं। तिवारी ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट बनते ही मंदिर निर्माण हेतु पाँच लाख रुपये सहर्ष देने की घोषणा की। इसी तरह समाजसेवी अनित शुक्ला ने बताया की श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही वो भी अपनी तरफ से छोटे से योगदान के रूप में एक लाख इक्यावन हजार रुपये दान करेंगे।