महाराष्ट्र :भतीजे में रार,क्या टूट गए पवार-त्वरित टिप्पणी जितेंद्र तिवारी की कलम से ?
महाराष्ट्र : देश की राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर शनिवार की सुबह के सूरज के साथ उदय हुआ। शुक्रवार की शाम महाराष्ट्र की सियासत का महासंग्राम बना सूर्य ढलते ढलते राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपना पावर दिखाते हुए महाराष्ट्र की कमान शिवसेना प्रमुख उद्धव के हाथों सौपने की सहमति पर मुहर तो लगा दी लेकिन उन्ही के भतीजे और पवार नम्बर दो माने जाने वाले अजीत पवार ने सर्यास्त के बाद पूरी रात सियासत का समीकरण ऐसा साधा कि शनिवार की सुबह होते ही राजभवन पहुंच न केवल बीजेपी के फड़नवीस को दोबारा सीएम बना दिया जबकि खुद भी डिप्टी सीएम की कुर्सी पर आसीन हो गए। यानी शह-मात के खेल में एक बार फिर बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ने अपनी बादशाहत साबित करवा दी। अगर इस पूरे घटनाक्रम को सियासत के पैमाने पर मापे तो इसमें कोई चमत्कार नही है लेकिन जिसकदर महाराष्ट्र की राजनीति में शाम और सुबह के बीच का जो फासला नजर आया वो पवार परिवार में रार की ओर इशारा जरूर करता नजर आ रहा है! अब इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम में मास्टरस्ट्रोक किसका है यह दिन का सूरज चढ़ते चढ़ते जरूर नजर आ जाएगा…कि बीजेपी के फड़नवीस को पूरे पवार परिवार का साथ मिला है या केवल अजीत पवार का..!