अयोध्या ! प्राशिसं की तारुन इकाई के चुनाव में प्रवीण वर्मा अध्यक्ष व प्रवेश कुमार मंत्री निर्वाचित
जाना बाजार(अयोध्या) ! प्राथमिक शिक्षक संघ की तारुन इकाई का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ संपन्न । सुबह से ही चुनाव को लेकर बीआरसी तारुन पर शिक्षकों की गहमागहमी रही। चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये तारुन कोतवाल के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस मुस्तैद रही। शनिवार को सम्पन्न हुए चुनाव में प्रवीण कुमार वर्मा अध्यक्ष ,प्रवेश कुमार मंत्री एवं सीमा सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तारुन परिसर में कुल 462 शिक्षक प्रतिनिधियों में से 447 शिक्षक प्रतिनिधियों ने मतदान में भाग लिया ।अध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार वर्मा 277 मत प्राप्त किया जबकि राजेश कुमार सिंहको 170मत मिले ।मंत्री पद पर श्री लाल राव प्रवेश कुमार आमने-सामने थे,जिसमें प्रवेश कुमार को 280 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए श्रीलाल राव को 161मत प्राप्त हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर सीमा सिंह 281मत पाकर विजयी घोषित की गई,इस पद के दूसरे प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार यादव को 165 मत मिला।कोषाध्यक्ष पद पर एक मत अवैध हुआ। अवसर पर निर्वाचन अधिकारी के रूप में रुधौली ब्लाक अध्यक्ष अविनाश पांडेय ,निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में जिला संगठन मंत्री राम मनोज शरण रहे। ।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती , जिला संयुक्त मंत्री राजेश दुबे , जिला प्रचार मंत्री दरोगा पाठक ,निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष तारुन रामगोपाल यादव , अशोक यादव, श्रीकांत द्विवेदी , मनोज यादव आदि मौजूद रहे ।जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने सभी निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा की खेल भावना से पराजित प्रत्याशियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करते हुए शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष में आगे रहेंगे। ।शिक्षक मो अफरोज,नरेंद्र सिंह,पंकज निषाद ,मो शकील ,सालिक राम वर्मा, प्रेम वर्मा ,मौजूद रहे।चुनाव में सुबह से ही दोनो संगठनों में कई बार आपसी खींचातानी देखने को मिली।लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक तारुन अश्वनी कुमार मिश्रा की सूझ बूझ से व फोर्स की मुस्तैदी से शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हो गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय राय ने चुनाव स्थल का निरीक्षण किया ।इस दौरान थाना प्रभारी हैदरगंज अवनीश चौहान,उपनिरीक्षक एसपी सिंह,यमुना पाण्डेय,शरद पाण्डेय, सिपाही धनन्जय ,हामिद ,उपस्थित रहे।