अयोध्या:बीकापुर के तेंदुआ माफी में श्रीमद् भागवत कथा सुनाते व्यास ज्ञानचंद द्विवेदी जी महाराज।
बीकापुर(अयोध्या) ! नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआ माफी में आयोजित की जा रही सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार की रात अयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित ज्ञानचंंद द्विवेदी जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया। श्री कृष्ण जन्म के पावन आनंद की कथा श्रवण करते हुए श्रोता भाव विभोर हो गए। बीच बीच में भगवान के भजन पर श्रद्धालुओं ने ताली बजा कर भजन गाया। कथा के दौरान कंस के अत्याचार सहित अन्य प्रसंग का भाव पूर्ण ढंग से वर्णन किया गया। कृष्ण जन्म उत्सव के आनंद में डूबी मौजूद महिलाओं ने सोहर भी गाया। इस दौरान आयोजक रवि शंकर पांडेय, , राकेश तिवारी, राजू पांडेय, रवि तिवारी, सूर्य भूषण, शिवकुमार साहू, शशांक शेखर, रेखा पांडे सहित तमाम श्रद्धालु श्रोता गण मौजूद रहे।